काला बिल्ला लगाकर शैक्षणिक कार्य करेंगे शिक्षक
डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक चार एवं पांच नवंबर को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करेंगे। शिक्षकों ने वितरण कार्य भी काला बिल्ला लगाकर किया है।
क्या है संघ की मांगें
– बिहार राज्य के तर्ज पर झारखंड राज्य के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिया जाय।
-छठे वेतन आयोग की विसंगतियों का निराकरण करते हुए इंट्री पे 16290 किया जाय।
-इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर नियमों का सरलीकरण करते हुए एक बार गृह जिला स्थानांतरण की सुविधा दिया जाए।
-गैर शैक्षणिक कार्यों एवं रिपोर्टिंग के अत्यधिक दबाव से शिक्षकों को पूर्णतः मुक्त किया जाय।
संघ के नेताओं ने शिक्षकों से अपील की है कि अपनी अस्मिता के रक्षार्थ व मांगों के समर्थन में चट्टानी एकता का परिचय देते हुए काला बिल्ला कार्यक्रम को सफल करें। काला बिल्ला कार्यक्रम का फोटो सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवश्य शेयर करने की भी अपील की है।
अपील करने वालों में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, वरीय संयुक्त सचिव मदन मोहन महतो, महामंत्री विनय रंजन तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, संजय सिन्हा, विजेंद्र पांडेय, शम्भु शरण अम्बष्ठ, राम स्वरूप प्रसाद, जिला प्रवक्ता नीरज मिश्रा, अंचल अध्यक्ष अंचल सचिव आदि शामिल हैं।