सिमडेगा में शीघ्र होगी शिक्षकों की प्रोन्नति

0
IMG-20240215-WA0066

उपायुक्त ने डीएसई को दिए निर्देश, 16 फरवरी को करें फाइल पेश

डीजे न्यूज, सिमडेगा :

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिमडेगा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त से मिला और शिक्षकों की मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के

जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा व महासचिव संजय कुमार कर रहे थे।

संघ के नेताओं ने शिक्षकों की विभिन्न ग्रेडो में लंबित प्रोन्नति एवं अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में उपायुक्त से उचित कार्रवाई की मांग की।

प्रोन्नति के संबंध में उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक सिमडेगा को टेलीफोन पर 16 फरवरी शुक्रवार को प्रोन्नति से संबंधित फाइल पुट अप करने का निर्देश दिया। अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में उन्होंने पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया।

मौके पर रजनी कांत तिलक, अरविंद,

नौशाद, परवेज, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, अजीत तिर्की, अंजनी कुमार सिंह, संतोष कुमार, संजय वर्मा, प्रमोद कुमार साहू, फुलेंदर कुमार साहू, जनक साहू, अशोक कुमार, सुबोध कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *