शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, विस में उठाएंगे राज सिन्हा
डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को विधायक राज सिन्हा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। विगत 25 वर्षों से जिले में प्रोन्नति लंबित है। पूरा जिला प्रधानाध्यापक विहीन है। स्नातक प्रशिक्षित के प्रोन्नति से भरे जानेवाले सारे पद रिक्त है। विभाग रात दिन गुणवत शिक्षा की लक्ष्य प्राप्ति के लिए नित्य नया प्रयोग कर रहा है। बिहार राज्य के तर्ज पर झारखंड राज्य के शिक्षकों को भी सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना (एमएसीपी) का मामला भी लंबित है। हजारों शिक्षक अपनी पूरी सेवाकाल में बिना किसी वित्तीय उन्नयन के सेवानिवृत होने को बाध्य हैं। राज्य सरकार द्वारा संकल्पित नीति के अनुसार अन्य कर्मियों को उनके सेवाकाल में 10, 20 एवं 30 वर्षों की सेवा पूरी होने पर वित्तीय उन्नयन का लाभ देने की सुनिश्चितता है लेकिन दुखद पहलू यह है कि शिक्षकों को इससे वंचित रखा गया है। विधायक राज सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। उन्होंने विषय की गंभीरता को देखते हुए आगामी विधानसभा सत्र में रखेंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, अनिल कुमार, अशोक कुमार, कुमार वंदन, संतोष कुमार, सुरेश कुमार सिंह, नवीन कुमार, प्रेम प्रकाश देव, दिव्या सिन्हा, नवीन कुमार राय, संजय कुमार प्रसाद, उमेश लाल, नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार आदि समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे।