सांसद कालीचरण सिंह से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
सांसद कालीचरण सिंह से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए मांगा सहयोग
डीजे न्यूज, पलामू : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल खूंटी के सांसद कालीचरण सिंह मुंडा से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं को उनके सामने रखा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और राज्य के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उनसे सहयोग का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के वेतन, प्रमोशन, सेवा शर्तों और अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की। सांसद ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिया।
इस मुलाकात में संघ के खूंटी जिलाध्यक्ष एरियल संजय कंडूलना, प्रदेश अध्यक्ष अनुप केशरी, वरीय उपाध्यक्ष हरेकृष्ण चौधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, रांची जिलाध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, राज्य प्रतिनिधि रिपुदमन बेदिया, जिला प्रवक्ता धनंजय महतो, जिला कार्यालय प्रभारी शंभु नाथ मुंडा, और जिला प्रतिनिधि जीत वाहन स्वांसी समेत कई सदस्य मौजूद थे।
संघ ने उम्मीद जताई कि यह प्रयास शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने में मील का पत्थर साबित होगा।