शिक्षकों ने निरसा विधायक अपर्णा को सौंपा ज्ञापन, 19 को सीएम का घेराव का ऐलान

0
IMG-20221112-WA0012

डीजे न्यूज, धनबाद :अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश के कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार द्वितीय चरण के आंदोलन में विधायक से मिलकर ज्ञापन देने व संपर्क कर चार सूत्री मांगों से अवगत कराना था। इसी के तहत निरसा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को निरसा 1,2,3 शैक्षणिक अंचल के शिक्षकों के द्वारा मांग पत्र का ज्ञापन शनिवार को सौंपा गया। संगठन के द्वारा 4 सूत्री मांगे जैसे शिक्षकों के लिए सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना की स्वीकृति, छठे वेतनमान में दिनांक 1 -1- 2006 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए न्यूनतम आरंभिक वेतन की विसंगति का निराकरण, अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली में संशोधन, गैर शैक्षणिक एवं लिपिकीय कार्य बोझ से मुक्ति के संबंध में मांग पत्र समर्पित की गई। उनसे अनुरोध किया गया कि शिक्षा एवं शिक्षक हित में उक्त विषयों के समाधान की दिशा में शिक्षकों को हर संभव सहयोग करें। इस कार्यक्रम में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आंचल अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में विधायक से मिलकर जायज मांग का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष सुधीर पांडेय, प्रमोद कुमार झा ,रविंद्र तिवारी ,मदन प्रसाद नायक, सुनील भगत, राजीव रंजन मिश्रा ,कन्हैया सिंह ,संतलाल बैठा मुराद हुसैन, बिदन मंडल संजीव सिंह ,चुन्नीलाल किस्कू संजय सिंह ,योगेंद्र प्रसाद, विनोद यादव ,विनोद कुमार चौधरी, सजल कुमार दे लक्ष्मण , विनोद कुमार, पूरन रजक ,गौतम सिंह, नीरू महतो ,नागेश्वर दास ,बालेश्वर राम ,विनोद दास, प्रणव कुमार दत्त ,मानिक बाउरी ,दिलीप पासवान, गौतम झा, मो सलीम सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। संघ ने ऐलान किया कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 19 नवंबर को मुख्यमंत्री का रांची में घेराव किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *