शिक्षकों ने विधायक सुदिव्य को सौंपा ज्ञापन, बुधवार को विनाेद सिंह से मिलेंगे

0
IMG-20221108-WA0007

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की गिरिडीह शाखा ने द्वितीय चरण के आंदोलन की शुरुआत विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को मांग पत्र देकर किया। ज्ञापन जिलाध्यक्ष बिनोद राम के नेतृत्व में शिक्षकों ने दिया।
विदित हो कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे और प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कार्यकारिणी में निर्णय लिया कि संगठन अब भेदभाव नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इसी के तहत आठ अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के सभी उपायुक्तों के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। चार व पांच नवंबर को प्रथम चरण में काला बिल्ला लगाकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराया गया।
मंगलवार की सुबह अपने आवास पर मिलने आए शिक्षकों से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने
कहा कि मांग के अंतिम पारा में मुख्यमंत्री का घेराव अंकित है। उसे आप लोग वापस लें तो मैं शिक्षकों और सरकार के बीच एक पुल के रूप में कार्य करुंगा। शिक्षक इस बात पर अड़े रहे कि15 नवंबर को मुख्यमंत्री उनकी मांगों को लेकर घोषणा करें या फिर वार्ता दें। बिनोद राम ने इस पर प्रदेश महासचिव राममूर्ति से भी बात की। इसी मांग को लेकर बुधवार को शिक्षक बगोदर के विधायक नोद कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *