सम्मान समारोह में शिक्षकों में दिखा गर्व और विभागीय अनदेखी का दर्द
सम्मान समारोह में शिक्षकों में दिखा गर्व और विभागीय अनदेखी का दर्द
25 साल सेवा देने वाले शिक्षकों के लिए हुसैनाबाद में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया सम्मान समारोह आयोजित
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू : राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हुसैनाबाद में बुधवार को 2000 बैच के शिक्षकों के 25 वर्ष की सेवा पूरी होने के उपलक्ष्य में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हुसैनाबाद ने भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामेश्वर मेहता, सुरेंद्र कुमार सिंह (निवर्तमान निकासी व्यय पदाधिकारी) और सुनील कुमार (निकासी व्यय पदाधिकारी, हुसैनाबाद-हैदरनगर) ने शिक्षकों का सम्मान किया।
सम्मान के साथ अभिव्यक्ति का अवसर
शिक्षकों को गुलाब का फूल, बुके और उत्कृष्ट पेन-डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षक अंगद प्रसाद ने अपनी पुस्तक ‘झारखंड में बौद्ध विरासत’ भेंट की। इस अवसर पर 25वीं वर्षगांठ का केक भी काटा गया। सम्मानित शिक्षकों में निर्मल कुमार, महेंद्र प्रसाद, धुरेंद्र कुमार, दिवाकर प्रसाद, योगेंद्र पासवान, परमानंद प्रियदर्शी, विजय चौधरी, बिहारी रजक, विजय राम और आशा कुमारी प्रमुख रहे।
गर्व और विभागीय अनदेखी का दर्द
सम्मानित शिक्षकों ने अपनी सेवा पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि उनके पढ़ाए बच्चे आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। हालांकि, उन्होंने विभागीय उपेक्षा पर नाराजगी जताई। शिक्षकों ने कहा कि वर्षों की सेवा के बावजूद प्रोन्नति और वेतनमान में सुधार नहीं हुआ।
एमएसीपी नहीं मिलने से नाराजगी
प्रखंड सचिव निर्मल कुमार और धुरेंद्र प्रसाद ने एमएसीपी (वेतनमान उन्नयन) न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों में यह सुविधा दी जाती है, लेकिन प्राथमिक शिक्षकों को इससे वंचित रखा गया है। अगर जल्द ही यह सुविधा नहीं मिली, तो आत्मदाह जैसे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
विशेष उपस्थिति और शुभकामनाएं
कार्यक्रम में रामेश्वर मेहता, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, अंगद प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र राम, शंकर राम, रविंद्र कुमार चौधरी, रंजीत कुमार, अभिषेक शर्मा, रश्मि प्रकाश और अन्य शिक्षकों ने भाग लिया। बीआरसी कर्मियों सन्नी कुमार और विनोद राम ने भी शिक्षकों के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम संचालन:
सम्मान समारोह का संचालन जुबैर अंसारी (प्रखंड अध्यक्ष, हुसैनाबाद) ने किया। इस कार्यक्रम ने न केवल शिक्षकों के योगदान को सराहा, बल्कि विभागीय समस्याओं को उजागर करने का अवसर भी प्रदान किया।