योजना का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करें शिक्षक : सीओ 

0
IMG-20250113-WA0194

योजना का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करें शिक्षक : सीओ 

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह):

प्रखंड सभागार में सोमवार को आयोजित एक विशेष बैठक में सीओ गिरिजानंद किष्कु ने सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ कक्षा 8 से 12वीं तक की सभी छात्राओं तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

सीओ ने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कई छात्राओं का आवेदन अब तक जमा नहीं हुआ है, जो लापरवाही को दर्शाता है। सीओ ने कहा, “एक बार सातवीं कक्षा में आवेदन लेने के बाद शिक्षकों के पास पांच साल की जानकारी उपलब्ध रहती है। इसके बावजूद 20 प्रतिशत छात्राओं के आवेदन लंबित हैं, जो अस्वीकार्य है।”

लापरवाही पर सख्त रुख

सीओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय में नामांकित सभी छात्राओं का आवेदन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शिक्षकों ने शत-प्रतिशत आवेदन जमा करने का आश्वासन दिया।

उपस्थिति और आश्वासन

बैठक में बीईईओ जय कुमार तिवारी, बीपीओ भोला राय, और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे। अधिकारियों ने योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने और पात्र छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने की प्रतिबद्धता जताई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *