शिक्षकों ने दिया नारा, पहले प्रमोशन फिर सरप्लस स्थानांतरण

0
IMG-20230730-WA0005

शिक्षकों ने दिया नारा, पहले प्रमोशन फिर सरप्लस स्थानांतरण

डीजे न्यूज, लोहरदगा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ लोहरदगा की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय कस्तूरबा बालिका लोहरदगा में हुई। मैराथन बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर तीन बजे तक चली। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनी उरांव एवं संचालन जिला महासचिव शंभू कुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह थे। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। बैठक में सभी ने समस्याओं से जिला कमेटी को अवगत कराया।

प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं को सुनी। उन्होंंने कहा कि रेसलाइजेशन के द्वारा शिक्षकों को सरप्लस बताकर स्थानांतरण करने की साजिश रची गई है। रेसलाइजेशन का आधार क्या है। जबकि सचिव से बात हुई थी की रेसलाइजेशन का आधार छात्र शिक्षक अनुपात होगा। कुछ शिक्षक जो तीन चार महीने में सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं उनका भी रेसलाइजेशन में नाम जोड़ा गया है। इससे गजब की परिस्थितियां पैदा की गई है। सबों ने एक स्वर में नारा दिया पहले प्रमोशन बाद में स्थानांतरण। बैठक में जिला महासचिव शंभू कुमार शर्मा ने बताया कि वेतन वृद्धि एवं सेवा सत्यापन के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को कार्यालय द्वारा सेवा पुस्तिका उपलब्ध करा दी गई है। महासचिव ने सभी प्रखंडों के अध्यक्ष सचिव को यह निर्देश दिया की सेवा पुस्तिका का सत्यापन कैंप लगाकर अपने अपने प्रखंडों में करवाएं। जिला अध्यक्ष मणि ने प्रमोशन मुद्दे पर सभी को बताया की किस तरह प्रमोशन को बाधित किया जाता रहा है। कुछ विशेष शिक्षकों द्वारा ही बार-बार ग्रेडेशन लिस्ट तैयार की जाती है और हर बार कुछ ना कुछ शिक्षकों का नाम छूट जाता है। इस संबंध में दिसंबर माह में भी संगठन जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर विरोध जता चुका है। इस पर आज तक न कार्रवाई हुई और ना ही आज तक ग्रेडेशन लिस्ट जारी हो सका है। शिक्षक जनित समस्याओं का निराकरण 15 दिनों के अंदर नहीं होने पर आंदोलन करने पर संगठन बाध्य होगा। इसकी सारी जिम्मेवारी विभाग की होगी जिसकी लिखित सूचना सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को दी जाएगी। इस बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष मनी उरांव, जिला महासचिव शंभू कुमार शर्मा सहित जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों ने शिक्षकों की सभी समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।

आज की बैठक में सलाहकार समिति विनोद कुमार सिंह, लाल अरविंद नाथ शाहदेव, ताज मोहम्मद, प्रभु नारायण चौधरी ने अपनी बातों को रखा।

बैठक में गंन्दूरा उराव, गणेश शंकर विद्यार्थी ,रमेश कुमार मिश्रा रामकिशोर भगत, नरेश सिंह, देवनंदन नायक, संध्या सिंह, जोहरा जमाल, नूतन पुष्पा देवी, रेणु प्रजापति, बैजनाथ प्रजापति ,रामप्रवेश गुप्ता, राजेश सिंह, हसन अंसारी, आजम खान, वकील भगत, कुंदन कुमार मिश्रा, अनिल कुमार चौधरी, राकेश कुमार, अक्स भजन चक्रवर्ती, राम नारायण साहू आदि दर्जनों शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष पुष्पा बाखला के द्वारा दी गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *