टुंडी के मनोरम स्थल लाहरबाड़ी में शिक्षकों ने लिया वनभोज का आनंद
टुंडी के मनोरम स्थल लाहरबाड़ी में शिक्षकों ने लिया वनभोज का आनंद
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड अंतर्गत विवेकानंद संकुल के सहायक शिक्षक और सहायक अध्यापक ने बराकर नदी के किनारे लाहरबाड़ी में बनभोज का आयोजन किया। इस दौरान सभी लोग एक-दूसरे से खुल कर मिले और हंसी-मजाक का माहौल बना रहा।
इस बनभोज में मुख्य रूप से इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो उपस्थित थे। उनके अलावा, हरिमोहन मुखर्जी, मनोज पाठक, पंकज कुमार, पप्पू बनर्जी, उमेश कुमार, शहजाद अंसारी, सुमित कुमार, बिनोद हंसदा, नवीन सिंह, गौरव कुमार, मनोज कुमार, कोमेश हंसदा, आलोक बनर्जी, हरेंद्र मुर्मू, सुनील मुर्मू, गौतम कुमार, और रंजित चौधरी भी इस आयोजन में शामिल थे।
सभी शिक्षकों ने मिलकर इस अवसर का भरपूर आनंद लिया और एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक में समय बिताया। इस आयोजन से आपसी सहयोग और सामंजस्य को बढ़ावा मिला।