विंटर कार्निवल में बच्चों के साथ झूमे शिक्षक-शिक्षिकाएं
विंटर कार्निवल में बच्चों के साथ झूमे शिक्षक-शिक्षिकाएं
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ के प्रांगण में रविवार को विंटर कार्निवल त्योहार का आयोजन किया गया। उदघाटन प्राचार्य चंद्रानी बनर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रारंभ में बच्चों ने अनेकता में एकता की सदभावना को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने काफी सराह।
बच्चों तथा अभिभावकों के लिए फूड स्टॉल, गेम जोन सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। लोहड़ी का महत्व बच्चों को बताते हुए लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार मनाया गया। प्राचार्य ने कहा कि भारत में भले ही अलग-अलग नामों से पोंगल, मकर संक्रांति, लोहड़ी पर्व मनाया जाता है, लेकिन इन सब का सिर्फ एक ही मकसद है आपस में प्यार, सदभावना और शांति का प्रचार करना।