15 साल से 50 साल तक के निरक्षरों की गणना करेंगे शिक्षक व सीआरपी
15 साल से 50 साल तक के निरक्षरों की गणना करेंगे शिक्षक व सीआरपी
समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को फटकार
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : जानकी देवी आर्य कन्या उच्च विद्यालय धनवार में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यपकों के साथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से इको क्लब एंड मिशन लाइफ, ड्रॉप बॉक्स, शिक्षक छात्र उपस्थिति, प्रोजेक्ट इंपैक्ट,प्रोजेक्ट रेल, प्रयास, दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर, जिज्ञासा एप, नेत्र जांच, एनीमिया टैबलेट, मध्याह्न भोजन योजना, उल्लास कार्यक्रम के तहत 15 प्लस से 50 आयु वर्ग के असाक्षर का सर्वे करना आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।। बीपीओ दिलीप कुमार साहू ने प्रोजेक्टर से डेटा प्रदर्शित किया। खराब प्रदर्शन वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाते हुए समय पर कार्यों को निष्पादन करने का सख्त निर्देश भी दिया गया। प्रखंड संसाधन केंद्र में छह जुलाई को दिव्यांग बच्चों (3 से 18 आयु वर्ग) के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों को उपस्थित करवाने का आग्रह किया गया। यूनिसेफ सपोर्टेड वर्ल्ड विजन के ब्लॉक को ऑर्डिनेटर गजाधर प्रसाद सिंह ने इको क्लब एंड मिशन लाइफ पर चर्चा करते हुए पौधा लगाने पर जोर दिया गया। 15 साल के ऊपर तथा 50 साल के निरक्षर लोगों की गणना भी शिक्षकों एवं सीआरपी के सहयोग से की जाएगी ताकि उसे साक्षर बनाया जा सके। इस संदर्भ में सभी विद्यालयों को प्रपत्र उपलब्ध कराया गया। रेफरल अस्पताल के नेत्र जांच के डॉक्टर सुरेश कुमार द्वारा बच्चों की आंखों में व्याप्त समस्या से अवगत कराने हेतु सभी प्रधानाध्यपकों को प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि समय वाले बच्चों की सूची प्राप्त हो सके और उसका समाधान भी डॉक्टर की मदद से किया जा सके। बैठक में सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का सख्त विभागीय आदेश उपस्थित बीईईओ अशोक कुमार द्वारा दिया गया।। बैठक में बीईइओ के अलावा बीपीओ दिलीप कुमार साहू, सीआरपी ओमप्रकाश कुशवाहा, बीआरपी अफताब अंसारी, उमर फारूक, शिक्षक मनोज कुमार, खूबलाल वर्मा, विकास सागर, जफर इकबाल, संजीव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, सुनील कुमार, नित्यानंद पांडेय, सुखदेव रॉय, पवन कुमार, संगीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, प्रियंका कुमारी, किरण कुमारी, मनोज पासवान, सुनील कुंवर,अजीत रॉय, प्रवीण कुमार सहित ऑपरेटर विनय कुमार ,एमआईएस प्रवीण कुमार, आरटी बसंत कुमार उपस्थित थे।