शिक्षक राजकुमार को मिला नेशनल बिल्डर अवार्ड

0
IMG-20230916-WA0042

धनबाद के नौ शिक्षकों को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद :

रोटरी क्लब धनबाद ने नेशनल बिल्डर अवार्ड 2023 से वरीय शिक्षक राजकुमार वर्मा, संजय कुमार, कौशल कुमार सिंह, कुमार वंदन, नीरज कुमार मिश्रा, मंजू रानी, मीरा सिंह, देवेश त्रिवेदी, सुभाष समेत कई शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है। शनिवार की शाम धनबाद क्लब में आयोजित समारोह में यह अवार्ड रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन सह रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक कमल संघवी व रोटरी क्लब धनबाद के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने दिया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इन शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के जिला सचिव संजीव बियोत्रा, कर्मजीत के साथ दर्जनों शिक्षक मौजूद थे। संस्था के सदस्यों ने कहा कि सरकारी स्कूलों में जितना संभव हो सकेगा सहयोग करेंगे। इससे बच्चे पढ़ लिखकर एक सफल नागरिक बन सकेंगे। शिक्षक अपने अपने क्षेत्र में सीमित संसाधन में अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं। समाज को शिक्षकों से बहुत उम्मीदें सदैव रहती है। इसलिए उन्हें गुरु कहा जाता है। बिना गुरु के आज चंद्रयान की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। शिक्षक परिवर्त का पर्याय है।

न का पर्याय है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *