झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के नवनिर्मित भवन में हुई शिक्षक अभिभावक बैठक, समस्याएं बताई

0

झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के नवनिर्मित भवन में हुई शिक्षक अभिभावक बैठक, समस्याएं बताई

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के नवनिर्मित भवन में मंगलवार को शिक्षक अभिभावक की पहली बैठक हुई। नवनिर्मित भवन में आयोजित पीटीएम बैठक में शामिल होने पहुंचे अभिभावकों का चेहरा भी काफी प्रफुल्लित दिखा। बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे। कई अभिभावकों ने नवनिर्मित भवन में अभी कई महत्वपूर्ण कार्य बाकी रहने की बात बताई। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से चारदीवारी के ऊपर तार का घेरा लगाए जाने, विद्यालय परिसर के अंदर जमीन समतलीकरण एवं पेबर ब्लॉक लगाए जाना, विद्यालय तक पहुंच पथ नही होना जैसी कई समस्याएं बताई। विद्यालय की वार्डन लोइस हेम्ब्रम ने बताया कि उपरोक्त समस्याओं से विभाग को अवगत कराया गया है। वहीं विद्यालय की छात्राओं के लिए सप्ताह में दो दिन पीटी क्लास के लिए शिक्षिका की भी व्यवस्था कि गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *