धनबाद के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी टीबी दवा की आपूर्ति
धनबाद के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी टीबी दवा की आपूर्ति
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सहित जिला के सरकारी अस्पतालों में टी.वी. जैसी बीमारी के दवाई की आपूर्ति नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि लगभग 6 माह से दवा नहीं मिलने के कारण मरीजों को निजी अस्पताल या राज्य के बाहर जाकर अपना इलाज कराना पड़ रहा है। इससे गरीब वर्ग के मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तथा दवाई के अभाव में कई मरीजों का निधन हो गया है। उन्होंने जनहित में धनबाद जिला के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सहित जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में टी.वी. रोग की दवाई उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उनके इस प्रश्न के उत्तर में विभागीय मंत्री ने कहा है कि टी.बी. रोग की दवाओं की आपूर्ति केन्द्रीय यक्ष्मा प्रभाग स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा की जाती है। इसके अन्तर्गत 24 प्रकार की दवाएँ होती है। वर्ष 2024 में विगत छः माह से भारत सरकार के द्वारा टी.बी. की दवाओं की नियमित आपूर्ति बाधित हुई थी। दवाओं की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में भारत सरकार को इसकी सूचना देते हुये नियमित आपूर्ति हेतु अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त जिलों को भी आवश्यक दवाएँ क्रय कर मरीजों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। वर्तमान में टी.बी. की दवा की आपूर्ति केन्द्रीय यक्ष्मा प्रभाग भारत सरकार द्वारा पुनः प्रारंभ हुई है। जिला स्तर पर भी टी०बी० का दवा क्रय करने के निमित अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गई है। दवा की आपूर्ति एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ हो जाएगी।