ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आए प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पढ़ाया पाठ
डीजे न्यूज, धनबाद : मेमको मोड़ के पास मेगा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आए हुए प्रशिक्षुओ को आज डीआरएसएम सुनील कुमार एवं आरईए अभिषेक कुमार सिन्हा ने यातायात नियमों, गोल्डन आवर, हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने सहित सड़क सुरक्षा के अन्य नियमों के प्रति जागरूक किया।
साथ ही प्रशिक्षुओं को अपने परिवार के लोगो को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने को कहा गया।
प्रशिक्षुओं को बताया गया कि धनबाद में ज्यादातर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीड, ओवर टेकिंग, ओवर लोड, गलत दिशा में वाहन चलाना, गलत साइड से ओवर टेक करना, हेलमेट नहीं पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना है।