टाटानगर- पटना- टाटानगर वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव डाल्टनगंज स्टेशन पर

0
IMG-20240922-WA0025

टाटानगर- पटना- टाटानगर वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव डाल्टनगंज स्टेशन पर

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्री सुविधा हेतु उनके सुगम आवागमन के लिए गाड़ी संख्या 21893/ 21894 टाटानगर- पटना- टाटानगर वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव डाल्टनगंज स्टेशन पर दिया गया है।  सांसद विष्णु दयाल राम ने डाल्टनगंज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 21893 टाटानगर- पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया। गाड़ी संख्या 21893 टाटानगर- पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को टाटानगर स्टेशन से खुलेगी तथा गाड़ी संख्या 21894 पटना- टाटानगर वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को पटना स्टेशन से खुलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *