स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत टाटा स्टील ने स्वच्छता को दिया बढ़ावा
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत टाटा स्टील ने स्वच्छता को दिया बढ़ावा
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा स्टील की झरिया डिवीजन ने राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस वर्ष का थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता था। इसका उद्देश्य सभी नागरिकों के बीच स्वच्छता को एक स्वाभाविक आदत और सामाजिक मूल्य के रूप में स्थापित करना है। सिजुआ ग्रुप में टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उदघाटन संजीव कुमार ठाकुर (हेड, सिजुआ कोलियरी), प्रसनजीत सामंता (हेड, बीसीपीपी), झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और चंद्राणी बनर्जी, प्रधानाचार्या, टाटा डीएवी स्कूल, सिजुआ द्वारा किया गया। इसके बाद लगभग 100 छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी के साथ जागरूकता रैली निकाली ग ई। रैली में पर्यावरणीय स्वच्छता में व्यक्तिगत योगदान के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर टाटा स्टील के अन्य अधिकारियों में उमेश सिंह (मैनेजर, एनवायरमेंट), आर. गिरिश (मैनेजर, एचआरबीपी सिजुआ कोलियरी), ऋषव जेम्स (मैनेजर, एचआरबीपी भेलाटांड कोलियरी) और मदासु अखिल राव (मैनेजर, प्लानिंग) ने भी भाग लिया।
==भेलाटांड कोल वाशरी टेलिंग पॉन्ड एरिया में एक स्थानीय प्रजातियों के पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिससे पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी के प्रति डिवीजन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया। इस पहल में विकास कुमार (चीफ, सिजुआ ग्रुप), संजीव कुमार ठाकुर (हेड, सिजुआ कोलियरी), प्रसनजीत सामंता (हेड, बीसीपीपी) और 30 अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। दिन का समापन भेलाटांड कॉलोनी में विकास कुमार (चीफ, सिजुआ ग्रुप), झरिया डिवीजन, टाटा स्टील द्वारा 15 प्रजातियों वाले एक हिबिस्कस गार्डन के उद्घाटन के साथ हुआ, जो सस्टेनेबिलिटी और संरक्षण के प्रति समर्पण को और मजबूत करता है।