टाटा स्टील फाउंडेशन ने मालकेरा में चार आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उदघाटन
टाटा स्टील फाउंडेशन ने मालकेरा में चार आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उदघाटन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सामुदायिक विकास के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन ने सोमवार को मालकेरा उत्तर और दक्षिण पंचायत में चार आंगनबाड़ी केंद्रों का उदघाटन किया। ये केंद्र करमधौड़ा मैगज़ीन क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 202, चैतुडीह 1 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 194, पासीटांड़ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 190 और छाताबाद 1 लालधौड़ा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 404 है। ये मालकेरा बाघमारा के 710 परिवारों को सेवाएं प्रदान करेंगे। इन आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर पहुंच में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना और बड़े पैमाने पर समुदायों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। साथ ही ये केंद्र बच्चों और उनकी माताओं को पर्याप्त पोषण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे उनके दैनिक जीवन की चुनौतियों को कम किया जा सकेगा। उदघाटन के अवसर पर धनबाद सांसद के प्रतिनिधि सत्रुघ्न महतो, रवि रॉय, सीनियर एरिया मैनेजर ऑपरेशन, भेलाटांड़ कोलियरी, राजेश कुमार, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन, विकास कटारिया, सिक्युरिटी मैनेजर, सिजुआ ग्रुप, बिपिन सिंह चौधरी, मैनेजर कम्युनिटी डेवलपमेंट, टीएसएफ, सिजुआ, समीर चंद्र नाथ, मैनेजर इन्फ्रास्ट्रक्चर, टीएसएफ, डॉ देबब्रत दास, मैनेजर, पब्लिक हेल्थ टीएसएफ, जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, भाजपा नेता सोनू श्रीवास्तव, डॉ विवेकानंद
पात्रा, मेडिकल ऑफिसर (होम्योपैथिक) टीएसएफ, मालकेरा उत्तर पंचायत की मुखिया अंजना देवी उपस्थित थे।