टाटा स्टील फाउंडेशन ने 40 दिव्यांगों को दिया सहायक उपकरण

0
IMG-20240808-WA0052

टाटा स्टील फाउंडेशन ने 40 दिव्यांगों को दिया सहायक उपकरण

सिजुआ: टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में मालकेरा सामुदायिक केंद्र में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। दो दिनी शिविर का आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति नई दिल्ली के सहयोग से टाटा स्टील फाउंडेशन की सबल परियोजना के तहत किया गया है। इस दौरान 40  चिन्हित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (हाथ और पैर), बैसाखी और वयस्कों और बच्चों के लिए व्हीलचेयर वितरित किए गए। शिविर का उदघाटन टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप के चीफ विकास कुमार ने किया। उन्होंने सबल जैसी परियोजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन की प्रशंसा की, जो दूरदराज के स्थानों में भी समाज के सभी वर्गों तक पहुंचती हैं। टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) अपनी प्रमुख परियोजना सबल के तहत बाघमारा प्रखंड के 33 पंचायतों में कार्यरत है। दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) की पहचान करने से लेकर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने में मदद करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता-आधारित प्रशिक्षण प्रदान करने तक टीएसएफ का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों में सकारात्मक परिवर्तन लाना तथा उन्हें सशक्त बनाना है। इस अवसर पर हेड एडमिनिस्ट्रेशन श्वेता मिश्रा, सीनियर एरिया मैनेजर, एचआरबीपी सिजुआ ग्रुप के पीयूष कुमार, सीनियर रजिस्ट्रार भेलाटांड फीडर हॉस्पिटल डा. अंकित प्रकाश, भेलाटांड कोलियरी के राकोमयू अध्यक्ष नयन चांद महतो, सचिव महमूद आलम,  टीएस एफ के कम्युनिटी डेवलपमेंट मैनेजर विपिन सिंह चौधरी, डॉ विवेकानंद पात्रा, मेडिकल ऑफिसर टीएसएफ, गिरीश महतो, केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य, मुखिया विनोद रजक, सबल टीम के लक्ष्मी कुमारी,  टीम बीएमवीएसएस नई दिल्ली भी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *