टाटा स्टील फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया

0
IMG-20231212-WA0041

टाटा स्टील फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को धनबाद जिले के सिजुआ सामुदायिक केंद्र और बाघमारा प्रखंड में युवा सम्मेलन सह मंथन यात्रा का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट रिश्ता पहल के तहत आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन सिविल सर्जन  डॉ. चंद्रभानु प्रतापन ने किया। युवाओं के लिए हरित कौशल एक सस्टेनेबल विश्व की ओर थीम पर आयोजित सम्मेलन में धनबाद और बाघमारा प्रखंड के संचालन के तहत समाज में परिवर्तन लाने वाले 40 युवाओं को सम्मानित किया गया। ध्वनि एक राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को सर्वोत्तम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सोच से परिचित कराना है। यह दृढ़ विश्वास है कि सार्थक परिवर्तन तभी प्राप्त किया जा सकता है जब युवा प्रतिभा विकास रोडमैप में समान हितधारक बन जाएं। परिवर्तन लाने वालों के प्रयास और कहानियां व्यापक लोगों तक पहुंचे, इसके लिड ध्वनि को एक मंच के रूप में स्थापित किया गया है। टाटा स्टील फाउंडेशन सम्मलेन से पहले मंथन यात्रा नामक एक अभियान का आयोजन करता है। अधिकारियों में चीफ सिजुआ ग्रुप मयंक शेखर, हेड सिजुआ कोलियरी संजीव कुमार ठाकुर,  सीनियर एरिया मैनेजर (एचआरबीपी) पीयूष कुमार, एरिया मैनेजर (एचआरबीपी) अनमोल श्रीवास्तव,  जिला बाल संरक्षण अधिकारी साधना कुमारी,  यूनिट लीड राजेश कुमार, मैनेजर रोहित रंजन पॉल मिंज, मैनेजर (पोषण कार्यक्रम) रूथ संगीता केरकेट्टा, मैनेजर कम्यूनिटी डेवलपमेंट टाटा स्टील फाउंडेशन के विपिन सिंह चौधरी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *