टाटा स्टील फाउंडेशन ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

0

टाटा स्टील फाउंडेशन ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा स्टील लिमिटेड की सामाजिक प्रभाव शाखा टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को सबल परियोजना के तहत भेलाटांड़ सामुदायिक केंद्र में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। सबल परियोजना एवं कौशल केंद्र सिजुआ के 60 युवाओं ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया था। उदघाटन सिजुआ ग्रुप के सीनियर एरिया मैनेजर एच आरबीपी पीयूष कुमार  ने किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीयूष कुमार ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने आतिथ्य और रिटेल सेक्टर में दिव्यांग युवाओं की क्षमताओं और उनके कौशल की भी सराहना की। भेलाटांड कम्युनिटी सेंटर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भेलाटांड़ फीडर अस्पताल के वरिष्ठ रजिस्ट्रार डॉ अंकित प्रकाश, मैनेजर (कम्युनिटी डेवलपमेंट) बिपिन सिंह चौधरी और टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर (एग्रीकल्चर) राजदीप रॉय, समन्वय समिति के सदस्य रामलाल महतो, गिरीश महतो, महादेव महतो, लक्ष्मी कुमारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *