टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर 4 से
टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर 4 से
डीजे न्यूज, धनबाद : चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा- चाण्डिल खंड के बीच ब्लॉक के कारण जिन ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया था, उन्हें पुनर्बहाल कर दिया गया है। देखिए विवरण :-
1. निरस्त वाली ट्रेनों की बहाली-
• 04 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 08151/ 08152 टाटा- बरकाकाना- टाटा पैसेंजर स्पेशल ।
2. आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ ट्रेनों की बहाली-
• 04 दिसंबर और 05 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 13301/ 13302 धनबाद- टाटा- धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस ।