18 से चलेगी टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

0
Screenshot_20231214_085803_Gallery

18 से चलेगी टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, धनबाद : कोहरे के कारण रद की ग ई गाड़ी सं. 18103/18104 टाटा-अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को फिर से चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। गाड़ी सं. 18103, टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग 18 दिसंबर को टाटा से जबकि गाड़ी सं. 18104 अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग 20 दिसंबर से टाटा से चलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *