वैध उत्खनन चलाना सुनिश्चित करें टास्क फोर्स : डीडीसी
वैध उत्खनन चलाना सुनिश्चित करें टास्क फोर्स : डीडीसी
,,,वैध खनन बाधित करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई : एस एसपी
,,,,हर महीने दो बार स्थानीय स्तर पर बैठक करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक डीडीसी सादात अनवर की अध्यक्षता में हुई। डीडीसी ने कहा कि खनन टास्क फोर्स निर्बाध रूप से वैध उत्खनन चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोयला के अवैध खनन पर लगाम लगाना भी खनन टास्क फोर्स का दायित्व है। जिला प्रशासन, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड एवं सीआईएसएफ को संयुक्त प्रयास से तथा ठोस रणनीति बनाकर इसके लिए काम करना है।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि कोयले का खनन बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कई असामाजिक तत्व सक्रिय है। जिसे पुलिस ने चिह्नित कर लिया है।
उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों तथा स्थानीय थाना को हर महीने दो बार स्थानीय स्तर पर बीसीसीएल के साथ बैठक कर समस्या से रुबरु होने और उसका समाधान करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बैठक करने से कई समस्याएं उजागर होगी। जिसका समाधान निकला जा सकेगा।
बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रखें। इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराएं। वहीं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध छापामारी करने से पूर्व टास्क फोर्स स्थानीय थाना को जरुर सूचना दे।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक कोयले के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला खनन कार्यालय ने 131 लोगों की गिरफ्तारी की है। वहीं 1550 टन कोयला तथा अवैध कारोबार में संलिप्त 27 हाइवा सहित 95 वाहनों को जब्त किया है।
जबकि लघु खनिज के अवैध खनन में संलिप्त 112 वाहनों को जब्त किया है और 34 प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें 35 लोगों के विरुद्ध जे.एम.एम.सी. रूल 2004 के नियम 54(5) के तहत कार्रवाई कर 17.35 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। जबकि 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बैठक में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के प्रतिनिधि ने बताया कि कोयले के अवैध खनन के विरुद्ध अब तक 640 छापामारी की गई है। साथ ही अवैध खनन के हॉटस्पॉट को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा अवैध खनन स्थल की डोजरिंग की गई है। वहीं खनन स्थल पर ड्रोन द्वारा तथा सभी काटा घरों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) एस.के. सिंह, सीआईएसएफ के डी.आई.जी. आनंद सक्सेना, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय 2 डी.एन. बंका, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह के अलावा सभी अंचल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे।