तरुण मित्र परिषद लगाएगी तीन निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प
तरुण मित्र परिषद लगाएगी तीन निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प
डीजे न्यूज, नई दिल्ली : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा तीन निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह 52वां दिव्यांग कैम्प 24 सितंबर को श्री दिगम्बर जैन पारसनाथ बड़ा मंदिर, तालबेहट, जिला ललितपुर (उ.प्र.) में, 53वां कैम्प 6 अक्टूबर को समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर, रूपायतन रोड, गिरनार तलेटी, जूनागढ़ (गुजरात) में और 54वां कैम्प 10 नवंबर को दिगम्बर जैन मंदिर, कारंजा (लाड), जिला वाशिम (महाराष्ट्र) में आयोजित किया जा रहा है।
इन कैम्पों में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशूज (जूते) आदि और श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया जाएगा। ये उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर क्रमश : 15 अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 27 नवंबर को प्रदान किए जाएंगे। जरूरतमंद दिव्यांगजन परिषद द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर वहीं जमा करा सकते हैं।
महासचिव अशोक जैन ने बताया कि तरुण मित्र परिषद, दिल्ली अब तक 51 विराट दिव्यांग कैम्प देश के विभिन्न राज्यों में सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है।