तरूण मित्र परिषद ने चार सौ छात्रों को की शैक्षणिक मदद

0
IMG-20231217-WA0004

तरूण मित्र परिषद ने चार सौ छात्रों को की शैक्षणिक मदद 

वार्षिक समारोह में छात्रों को दी पाठय-पुस्तकें, रजिस्टर व कापियां, छात्रवृत्ति भी बांटी 

डीजे न्यूज, दिल्ली : 

अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद ने कामर्शियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दरियागंज दिल्ली में 48 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया। समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर डीएस ग्रुप के निदेशक पियूष ने किया। उन्होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद पिछले 48 वर्षों से निरंतर समाज सेवा कर रहा है। विशिष्ट अतिथि निगम पार्षद अल्का राघव ने कहा कि साधनहीन विद्यार्थियों को उनके अध्ययन में सहयोग के लिए पाठ्य सामग्री देकर देश की भावी पीढ़ी को साक्षर बनाने मे बहुमूल्य योगदान दे रही है । अध्यक्षता परिषद के संरक्षक इंदर चंद जैन बड़जात्या ने की। परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन (मनोनीत निगम पार्षद) ने बताया कि परिषद अपने वार्षिक समारोह को भी सेवा सहायता के रूप में मनाती है। मनोज जैन ने बताया कि संरक्षिका सुधा गुप्ता की ओर से सभी विद्यार्थियों को यूनीफॉर्म के अनुसार ऊनी स्वेटर भी उपलब्ध कराएं जाएंगे।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि आज इस भव्य कार्यक्रम मे 400 से अधिक साधनहीन विद्यार्थियों को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा सहायक पाठ्य पुस्तकें, धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रजिस्टर व कापियां व अन्य स्टेशनरी के अतिरिक्त 150 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग के लिए रु. दो लाख की छात्रवृत्ती भी दी गई । वार्षिक समारोह में सभी को अल्पाहार में मिष्ठान वितरित किया गया। श्रीमंदर जैन व संरक्षिका सुधा गुप्ता ने परिषद द्वारा प्रकाशित 48वीं वार्षिक स्मारिका संकल्प और सहयोगो का विमोचन किया ।

समारोह मे विशिष्ट अतिथि नवीन आनन्द प्रकाश जैन, ज्योतिषाचार्य मोती मेहता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *