तरूण मित्र परिषद ने मड़ावरा में किया विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन
डीजेन्यूज डेस्क : बुधवार को मड़ावरा में अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा 41वें विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । सावित्री देवी घनश्याम दास रावत मैमोरियल चिकित्सालय में आयोजित कैम्प का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी संजय कुमार पांडे ने कहा कि तरुण मित्र परिषद गत 47 वर्षों से निरन्तर समाज कल्याण कार्यों में संलग्न है जो प्रशंसनीय है । दिव्यांगो व बुजुर्गों की सहायतार्थ कैम्प लगाकर सराहनीय कार्य किया है। परिषद द्वारा ललितपुर जिले में निरन्तर दिव्यांग कैम्पों के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे आत्म निर्भर बन सकें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प के प्रमुख सहयोगी प्रमोद जैन कागजी ने की । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया की अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद कुमार जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में सैंकड़ों दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आर्थोशूज (जूते), बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि उपलब्ध कराने हेतु चयन कर नाप लिया गया । यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 8 अप्रैल को यहीं प्रदान किए जाएगें । कैम्प संयोजक समकित जैन के बताया कि परिषद द्वारा इससे पूर्व ललितपुर, महरौनी व तालबेहट में भी कैम्प लगाए जा चुके हैं । परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन ने कैम्प के प्रमुख सहयोगी प्रमोद जैन कागजी, रविन्द्र जैन, चिकित्सालय प्रबन्धक अशोक रावत, ब्लाक प्रमुख चन्द्रदीप रावत, डॉ नवदीप रावत, लॉयन अरविंद जैन, डा० राजदीप जैन संयोजक समकित जैन, सूरज जैन व सभी समाचार पत्रों आदि के सहयोग की सराहना की ।