तरूण मित्र परिषद ने लगाया दिव्यांग शिविर, दो सौ से अधिक की हुई जांच

0
Tarun Mitra parishad

File photo

गिरिडीह: बड़ा चौक स्थित जैन धर्मशाला में गुरुवार को अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली की ओर से दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । इस शिविर में दिव्यांगों की जांच की गई। आवश्यकतानुसार उन्हें सहायक उपकरण दिए जायेंगे। इन सहायक उपकरणों का वितरण शिविर स्थल पर ही 11 मार्च को दिए जायेंगे।
बताया जाता है कि तरूण मित्र परिषद द्वारा आयोजि इस दिव्यांग शिविर में दो सौ से अधिक दिव्यांगों की जांच की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। उसके बाद औपचारिकताओं दौर शुरू हुआ जिसमें उपस्थित अतिथयों का स्वागत किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रोम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि तरुण मित्र परिषद ने गिरिडीह जिला के दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने का उत्तम कार्य किया है। उन्होंने कहा कि चयनित पात्रों को जिला प्रशासन की ओर से भी कुछ सहायक उपकरण दिए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख उद्योगपति अशोक जैन पांड्या ने कहा कि जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांतों के अनूरूप सभी जरूरतमंद मानवों की सहायता हेतु सदैव तत्पर रहता है। वहीं परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में 200 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग यथा हाथ-पैर, पलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, अार्थोशूज, बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया । यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 11 मार्च को यहीं प्रदान किए जाएंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प के प्रमुख सहयोगी प्रमोद जैन कागजी ने किया। वहीं शिविर को सफल बनाने में परिषद के सहयोगी रविन्द्र जैन, पी. आर. यादव, नरेन्द्र यादव, जैन समाज, महिला समाज की मंत्री शशि शाह, युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश जैन लगे हुए थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *