तरूण मित्र परिषद ने दिव्यांगों व श्रवणहीनों के लिए लगाया विराट कैंप

0
IMG-20230814-WA0055

 

तरूण मित्र परिषद ने दिव्यांगों व श्रवणहीनों के लिए लगाया विराट कैंप

डीजे न्यूज, कम्पिल (फारुखाबाद, उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के फारुखाबाद जिला में स्थित विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कम्पिल में दिल्ली की प्रसिद्ध ‌अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद ने विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा ने श्री विमलनाथ भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महामंत्री सुशील कुमार जैन ने की । प्रारम्भ में कैम्प के पुन्यार्जक परिवार अतुल, अजय, अभय व अचल जैन ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा को तिलक लगाकर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि तन्नू लाल व किरण माला जैन की स्मृति में दिल्ली के प्रमुख समाजसेवी अतुल, अजय, अभय व अचल जैन परिवार के सहयोग से आयोजित इस 48वें विराट दिव्यांग कैम्प में लगभग 250 से अधिक दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों द्वारा आवेदन किया गया। इनमें से 15 कृत्रिम पैर, 11 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 19 कैलिपर्स, 10 आर्थोशूज, 5 स्टिक, 13 बैसाखियां, 1 वाकर के अतिरिक्त 37 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने के लिए चयन कर नाप लिया गया। संगठन सचिव राकेश जैन व सहसचिव आलोक जैन के अनुसार यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 27 अगस्त को यहीं दिए जायेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *