गोविंदपुर में 74 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य

0

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : अप्रैल माह में होने वाले मीजल्स रूबेला (एमआर) अभियान को लेकर के गोविंदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई।

बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी जोन के सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि अपने-अपने जोन में आईईसी को लेकर कार्यक्रम करें और स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधि को अभियान के बारे में जागरूक करें। साथ ही माइक्रोप्लान के लिए जिस स्कूल से फॉर्म नहीं आए हैं वहां जा जाकर प्रिंसिपल से मिलकर को-ऑर्डिनेट करें। शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर और प्रचार प्रसार से अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि गोविंदपुर प्रखंड में 9 माह से 15 वर्ष तक के 74 हज़ार से अधिक बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है।

बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। अगर बच्चे ने पहले भी टीका लिया है तो भी उसे टीका दिया जाएगा। कहा खसरा रोग के सफाई तथा रूबेला को नियंत्रित करने के लिए बच्चों को यह टीका दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एमओ, फील्ड मोनिटर(WHO) एवं अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *