गिरिडीह के नौ लाख 23 हजार बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राजकीयकृत नेहरू मध्य विद्यालय में जिला आरसीएच पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद 1-19 वर्ष के बच्चों/किशोरियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई गई।
इसके अतिरिक्त राजकीयकृत नेहरू मध्य विद्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला आरसीएच पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 17 अक्टूबर को राज्य के चिन्हित जिलों के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में तथा छूट गए बच्चों हेतु मॉप अप दिवस 20 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों/किशोर/किशोरियों को स्कूलों/आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दवा पिलाई जायेगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 09 लाख 23 हजार 500 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में अभियान के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1-19 वर्ष तक के बच्चे व बच्चियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जा सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में डुमरी, राज धनवार, बेंगाबाद और तिसरी प्रखंड को शामिल नहीं किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में जिला आरसीएच पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम, जिला कार्यक्रम समन्वयक, डीपीसी, बीपीएम, बीएएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।