वार्ता विफल, डेको का काम ठप 

0
IMG-20241125-WA0100

वार्ता विफल, डेको का काम ठप 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : एएमपी कोलियरी के डेको आउटसोर्सिंग परियोजना में रविवार को ब्लास्टिंग को लेकर उत्पन्न विवाद के दूसरे दिन सोमवार को मंडल केंदुआडीह गांव में विधायक शत्रुघ्न महतो की मौजूदगी में एरिया वन के जीएम पीयूष किशोर के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई, जो विफल हो ग ई। ग्रामीणों ने पूरे गांव को सुरक्षित जगह पर बसाने की मांग रखी। इसपर जीएम ने कहा कि जिस जगह पर ग्रामीण बसाने की बात कर रहे हैं वह जमीन गैर आबाद है। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय तथा बाघमारा अंचल कार्यालय से उक्त जमीन से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए मोहलत मांगी। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती है तब तक ब्लास्टिंग नहीं होने देंगे। बता दें कि रविवार को ब्लास्टिंग को लेकर मंडल केंदुआडीह के ग्रामीण और बीसीसीएल प्रबंधन के बीच नोकझोंक हुई थी। इस दौरान महिला सीआईएसएफ की लाठी से नसीमा खातून नामक महिला जख्मी हो ग ई थी। इसके विरोध में मंडल केंदुआडीह के ग्रामीणों ने डेको आउटसोर्सिंग परियोजना का काम ठप कर दिया था। इधर विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि गरीब मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। दयानंद साव, आजाद कुम्हार, बाबू गोप, डोली चौहान, दूधनाथ गोप, एच एन गांधी, पवन कुमार, मधु दास, बलराम दास,  विजय यादव, जय प्रकाश यादव, डोली चौहान, संजय दास, बसु भुइयां, वीरू चौहान, शमशेर खान, शिशिर चौहान, संजू देवी, गौरी देवी, आलोचना देवी, गायत्री देवी, आशा देवी, मीना देवी, मूर्ति देवी, पूजा देवी, देवंती देवी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *