शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालें शोभा यात्रा : आरती कुजूर
शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालें शोभा यात्रा : आरती कुजूर
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जमुआ में प्रशासन सतर्क
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी आरती कुजूर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं 25 जनवरी पौष पूर्णिमा के दिन लंगटा बाबा समाधि स्थल पर जुटने वाले हजारों की संख्या में भीड़ को नियंत्रण करने पर विचार विमर्श किया गया।
उक्त अवसर पर बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी बिपिन कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, जिप सदस्य संजय हाज़रा सहित दर्जनों गणमान्य एवं शांति समिति के मेम्बर एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में
22 जनवरी की शोभा यात्रा में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर लोगों से अपील की गई।
मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी आरती कुजूर ने कहा कि पूरे क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी लेकिन आप सभी को भी अपने अपने क्षेत्र में नजर बनाये रखना है ताकि अपने क्षेत्र में कोई अनहोनी न हो। पुलिस प्रशासन आपके साथ है, आप सबो का अपेक्षित सहयोग चाहिए। सरकार के निर्देश का पालन करें। शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम को सफल बनाएं । बीडीओ कमलेन्द्र कुमार ने कहा कि यह एक कार्यक्रम है जिसे हम सभी को अच्छे ढंग से मनाते हुए शांति व्यवस्था कायम रखना है।
पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो। जो भी कार्यक्रम मंदिर में की जाए, वह शांति पूर्ण हो और खासकर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शांति व्यवस्था बनाएं रखें।
उक्त अवसर पर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने सरकार के गाइड लाइन को पढ़ कर सुनाया और उसे आगामी 22 जनवरी को अमल करने की सभी से अपील की। बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम एवं प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने भी 22 जनवरी को शांति पूर्ण माहौल में उत्सव मनाने की अपील की। 25 जनवरी को लंगटा बाबा मेले में लगने वाले विशाल मेले में भी शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की भी अपील की गई।
इस
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चिना खान, पूर्व उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, माले नेता असगर अली, भाजपा नेता राजेन्द्र राय, मुखिया सुनील साव, संतोष वर्मा, विकास मंडल, लखन दास, रोहित दास, रंजीत राम के अलावे बालगोविंद यादव, दिलीप साव, अजित राय, पंसस सोनिया हेम्ब्रम, जेई बिजली राहुल वविश्वकर्मा, सरफराज आलम, महेंद्र यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।