अवैध खनन और सड़क हादसा रोकने को करें ठोस पहल : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20230803-WA0021

अवैध खनन और सड़क हादसा रोकने को करें ठोस पहल : नमन प्रियेश लकड़ा 

सड़क सुरक्षा समिति व माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुरुवार को माइनिंग टास्क फोर्स एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जहां-जहां अवैध खनन की सूचना प्राप्त हो रही है, वहां एफआईआर किया जा रहा है। अंचलाधिकारी तथा सभी संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक स्थानों पर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करें।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रदूषण से वातावरण दूषित होने कि 6 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें चार की जांच कर प्रतिवेदन विभाग को भेजा गया है। वहीं 2 पर अभी कार्रवाई चल रही है।

सीसीएल के जीएम ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए ज्वाइंट एक्शन की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ इसके लिए बैठक की जा रही है।

डीएसपी वन एवं एसडीपीओ सदर ने बताया कि अवैध खनन के वाहनों पर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा एफआईआर की जानी चाहिए, जो की नहीं की जा रही है। एफआईआर करना अति आवश्यक है।

वहीं रोड सेफ्टी की बैठक में dsp1 ने बताया कि पुलिस के द्वारा विभिन्न विद्यालय में रोड सेफ्टी से संबंधित अवेयरनेस ड्राइव किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां पुल पुलिया हैं उसके किनारे रंबलर स्ट्रिप लगाना चाहिए। इसके नहीं होने के कारण काफी दुर्घटनाएं होती हैं। सड़कों पर कहीं भी साइनेज नहीं है। कई स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे हैं, जिसके कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावना रहती है।

अपर समाहर्ता ने कहा कि ऐसे सभी पुल पुलिया को चिन्हित कर वहां पर रंबलर स्ट्रिप और साइनेज लगाया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि विद्यालय के आसपास साइनेज एवं जेबरा क्रॉसिंग होना जरूरी है।

परिवहन विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि वाहनों की कई स्थानों पर जांच की जा रही है।

उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी विभाग समन्वय के साथ काम करे।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, डीएसपी 1, एसडीपीओ सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर, उपनगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *