दो जून को आद्रा तक जाएगी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
दो जून को आद्रा तक जाएगी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
डीजे न्यूज, धनबाद : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में बेरो- रामकनाली खंड, कांटाडीह-उर्मा खंड और चांडिल-निमडीह खंड में ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के कारण दो जून को गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन तक जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन से खुलेगी।