95.4 प्रतिशत अंक लाकर सुशीम बना सीसीएल डीएवी का टॉपर

0
IMG-20230217-WA0001

95.4 प्रतिशत अंक लाकर सुशीम बना सीसीएल डीएवी का टॉपर

देवभूमि झारखंड न्यूज की पत्रकार गुड़िया का पुत्र है सुशीम आनंद 

सीसीएल डीएवी में 10वीं में सुशीम व 12वीं साइंस में हर्ष बने टॉपर 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सीसीएल डीएवी 10वीं में 95.4% अंक लाकर सुशीम आनंद स्कूल टॉपर बने हैं। वह देवभूमि झारखंड न्यूज की गिरिडीह प्रभारी सुस्मिता उर्फ गुड़िया व शिक्षक सुमन प्रसाद का पुत्र है।

वहीं 12वीं साइंस में 93% अंक लाकर हर्ष कुमार और कॉमर्स में 92.6% अंक लाकर रिथम सोंथालिया स्कूल टॉपर बनी। रिज्ल्ट जारी होने के बाद सोमवार में 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्राओं को स्कूल बुलाया गया। प्राचार्य ओम प्रकाश गोयल ने टॉपर छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्राचार्य ने शत प्रतिशत उत्तीर्णता के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। बताया कि 12वीं साइंस में हर्ष कुमार 93 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रहे। वहीं सानिया सबा 92.2 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व दिव्यांशु राज 90.8 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त रहे। वाणिज्य संकाय में रिथम सोंथालिया 92.6% अंक लाकर प्रथम, मानस बंसल 91.4 % अंक लाकर द्वितीय तथा सृष्टि खंडेवाल 89.8 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त रहे। वहीं सलोनी, शशांक प्रकाश, आर्य, प्रेम, प्राची, ममता ज्योति, मौसम, नवरुण हलधर ने भी बेहतर प्रतिशत के साथ सफलता अर्जित की। 10वीं में सुशीम आनंद 95.4% अंक लाकर प्रथम, दिव्यांश कुमार मिश्रा 93.8 प्रतिशत और आदर्श भदानी ने भी 93.8 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिवम कुमार ने 92.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पाया। अन्य सफल छात्र छात्राओं में शिवम कुमार, आयुष कुमार, अक्षांश तर्वे, वाणी सिंह, हर्षिता बक्सी, वेदप्रकाश, रणवीर, ख़ुशी निराला, आनंद कुमार, सैफ हसन आदि के नाम प्रमुख हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *