सुशीम आनंद बने विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022 के गिरिडीह जिला टॉपर

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : भावी वैज्ञानिक तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित देश की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 सीनियर में सीसीएल डीएवी गिरिडीह के नौवीं कक्षा के छात्र सुशीम आनंद पूरे जिले में अव्वल रहे हैं। शहर के शास्त्री नगर निवासी एवं सरकारी शिक्षक सुमन प्रसाद तथा सुष्मिता कुमारी गुड़िया के पुत्र सुशीम आनंद पिछले साल इस परीक्षा में सेकेंड जिला टापर थे। इस बार वह जिला टापर रहा है। सुशीम की बहन स्मृति आनंद बीएनएस डीएवी की कक्षा आठवीं की छात्रा है।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) का आयोजन न्यूज इंडिया के अंतर्गत भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं एनसीईआरटी की ओर से इस साल यह परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित हुई थी।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) परीक्षा कक्षा नौवीं से बारहवीं सीनियर एवं कक्षा छह से कक्षा आठ जूनियर के बच्चों में होती है। सभी स्कूलोंं के बच्चों की इसके लिए आनलाइन परीक्षा ली जाती है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *