मॉडल पंचायत बनाने के लिए किया टुंडी के मछियारा व जीतपुर पंचायत का सर्वे
मॉडल पंचायत बनाने के लिए किया टुंडी के मछियारा व जीतपुर पंचायत का सर्वे
डीजे न्यूज, धनबाद : केरल इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन (किला केरल) के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को टुंडी प्रखंड में मछियारा व जीतपुर पंचायत का सर्वे किया।
इस संबंध में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से टुंडी प्रखंड के मनियाडीह पंचायत, जीतपुर तथा मछियारा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने व आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए चयन किया गया है। इसको लेकर केरल इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
इसके तहत मनियाडीह पंचायत सचिवालय में सभी विभागों से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें केरल से कुमारी प्रीति एम पी, पंचायती राज विभाग से अरशद अंसारी, मो तौहीद डीपीएम धनबाद, मुखिया मनियाडीह, वार्ड सदस्य, बीपीआरओ, जेई, जेएसएलपीएस आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक के दौरान संरचित प्रश्नावली के माध्यम से डेटा का एक सेट एकत्र किया गया। इस डेटा से विश्लेषण करने में मदद मिलेगी जो मॉडल पंचायत की दिशा में काम करने और लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने में बल प्रदान करेगी।