निरंजन राय को धमकी देकर बैठाया गया : सुप्रीयो भट्टाचार्य
निरंजन राय को धमकी देकर बैठाया गया : सुप्रीयो भट्टाचार्य
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा है कि अब तक भाजपा विधायकों को खरीदकर सरकार बनाती रही है। अब पहली बार देखा कि राजधनवार के एक निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को धमकाकर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के समर्थन में बैठा दिया गया। निरंजन राय पेशे से ठेकेदार हैं। झारखंड के अलावा बिहार में भी उनका प्रोजेक्ट चलता है। निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण बिहार में उनका काम रोक दिया गया। साथ ही सीबीआइ जांच बैठा दिया गया। इसके बाद मंत्री ने धमकी दी। सुप्रीयो भ्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आइएनडीआइए की सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने यह बातें सोमवार को यहां जिला झामुमो कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने गिरिडीह विधानसभा सीट समेत गिरिडीह जिले की सभी छह विधानसभा सीटों में आइएनडीआइए की जीत का दावा किया।