सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों के प्रधानाध्यापक प्रोन्नति पर लगाई तत्काल रोक

0
Screenshot_20241209_231201_Gallery

सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों के प्रधानाध्यापक प्रोन्नति पर लगाई तत्काल रोक

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और महासचिव राम मूर्ति ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई को न्यायोचित बताया

डीजे न्यूज, धनबाद : 

झारखंड उच्च न्यायालय के एलपीए 482/2023 के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। सुधीर कुमार दुबे एवं अन्य द्वारा दायर एसएलपी याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश विक्रम नाथ और प्रसन्ना बी वारले की पीठ ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। साथ ही प्रतिवादियों को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले का निस्तारण होने तक प्रधानाध्यापक पद की प्रोन्नति पर यथा स्थिति बनाए रखते का आदेश पारित किया है। आदेश के अनुसार तत्काल प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नतियों पर फिलहाल रोक रहेगी।

याचिकाकर्ता सुधीर कुमार दुबे एवं अन्य की ओर उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता परमजीत सिंह पटवालिया और अधिवक्ता आर के सिंह ने पक्ष प्रस्तुत किया। न्यायाधीशों की पीठ ने तत्काल याचिका को स्वीकृत करते हुए यह आदेश पारित किया।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और महासचिव राम मूर्ति ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई को न्यायोचित बताया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *