विधायक इरफान अंसारी के समर्थकों ने जामताड़ा में की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से धक्का-मुक्की, पदयात्रा में भारी हंगामा
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा में बुधवार को कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ विधायक इरफान अंसारी के समर्थकों ने धक्का मुक्की की। इस दौरान जमकर
हंगामा हुआ।
सुरक्षा में लगे अंगरक्षकों के साथ भी धक्का मुक्की की गई।
कांग्रेस की पदयात्रा जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा की अगुवाई में निकली। इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए। दूसरी ओर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने समर्थकों के साथ अपने कोर्ट रोड स्थित आवास से पदयात्रा पर निकले। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व बादल पत्रलेख ने जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा व अन्य कांग्रेसजनों के साथ कोर्ट चौक स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा शुरू की। जैसे ही यह काफिला बैंक मोड़ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचा वहां विधायक समर्थकों ने इरफान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ नोंकझोक शुरू कर दी। हंगामे पर उतारू विधायक समर्थकों ने पहले प्रदेश अध्यक्ष के बाडी गार्ड के साथ हाथापाई शुरू की फिर मामला और बिगड़ गया। विधायक समर्थकों व जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के समर्थक आपस में भिड़ गए। जमकर बवाल हुआ। दोनों ही पक्ष एक दूसरे से हाथापाई और धक्का-मुक्की करने लगे। नेताओं ने किसी तहर से लोगों को समझा-बुझाकर इस यात्रा को सुभाष चौक पर पहुंचाया। यहां भी माल्यार्पण के दौरान विधायक समर्थकों और जिला अध्यक्ष समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई।