प्रवासी झारखंडियोंं को सहयोग करें झारखंड के सांसद : डा. रवींद्र राय
डीजे न्यूज, दिल्ली :
कोड़रमा के पूर्व सांसद व पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रवीन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में दिल्ली के कास्टीचयूशन क्लब में प्रवासी झारखण्ड़ी समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मलेन आयोजित हुआ । आयोजन समिति के सदस्यों शिवशरण कुशवाहा, प्रदीप राय, अमृता रश्मि, राजेन्द्र द्वारी, रोहित सिंह, अधीर राय, मोहन बडाईक, जुगनु जयंत, बिनोद कुमार, सुजीत पाण्डे़, उमेश कुशवाहा को इस कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी दी गई ।
विदित हो कि डॉ0 रवीन्द्र कुमार राय के सांसद काल में उन्होंने दिल्ली में रह रहे झारखण्ड़ के निवासियों को एक बैनर तले इक्ट्ठा कर इस संगठन की शुरूआत की थी। इस संगठन का उद्देश्य दिल्ली में रह रहे झारखण्ड़ियों को अपनी एक विशेष पहचान दिलवाना है । डॉ0 रवीन्द्र कुमार राय ने अपने संबधोन में सभी सांसदो तथा दिल्ली प्रदेश से आए अन्य गणमान्य व्यक्तियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि झारखण्ड़ वासी जो दिल्ली में रह रहे हैं उनके हर सुख-दुख में उनका साथ दें। डॉ0 राय ने कहा कि जब मैं सांसद था मेरा आवास कोड़रमा और गिरिडीह नही बल्कि पूरे झारखण्ड़ वासियों के लिए खुला था । मैंने एक कमरा प्रवासियों के लिए विशेष रूप से आरक्षित रखा हुआ था । अब मैं सांसद नही हूं। दिल्ली कम आता-जाता हूं लेकिन आप दिल्ली में बैठे सभी पदाधिकारियों से पुनः आग्रह करूगा कि मेरे सभी झारखण्डी भाईयो के हर सुख-दुख में साथ रहें। सभी वक्ताओं ने डॉ0 राय को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्जुन मुण्ड़ा , केन्द्रीय मंत्री, सांसदों में दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष-भाजपा, पशुपति नाथ सिंह, बी.डी. राम, सुनील सोरेन, दिल्ली के विधायक अजय महर, संजीव कुमार पूर्व सांसद, महाबल मिश्रा, पूर्व सांसद, बिपिन बिहारी, पूर्व मेयर दिल्ली तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं में महाबीर रूगंटा, कुमार लाखोटिया आदि सम्मिलित हुए।