पूरक पोषण कार्यक्रम ‘संतुष्टि‘ का समापन 6 को
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन द्वारा संचालित पूरण पोषक कार्यक्रम ‘संतुष्टि‘ का समारोह पूर्वक समापन मंगरोडीह पंचायत भवन में 6 अप्रैल यानी बुधवार को होगा। कार्यक्रम का समय सुबह 11ः30 बजे निर्धारित है। इस अवसर पर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. गुणवंत सिंह मोंगिया होंगे। बताया जाता है कि ‘संतुष्टि‘ बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए समर्पित है। इसकी शुरूआत 31 अगस्त 2021 को तत्कालीन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा की गयी थी।