तोपचांची व गोविंदपुर में लाभुक आवास दिवस का किया गया सुपरविजन
तोपचांची व गोविंदपुर में लाभुक आवास दिवस का किया गया सुपरविजन
डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लंबित आवासों को पूरा करने के लिए गुरुवार को तोपचांची एवं गोविंदपुर में राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन दल ने लाभुक आवास दिवस का सुपरविजन किया। इस संबंध में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन मिशन 2023 के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवासों को पूरा करने के लिए 15 सितंबर से 10 अक्तूबर तक संचालित अभियान चलो करे आवास पूरा के तहत लाभुक आवास दिवस का सुपरविजन करने का निर्देश प्राप्त है। उपरोक्त निर्देश के आलोक में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अवध नारायण प्रसाद, प्रशाखा पदाधिकारी अनुज कुमार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के राज्य समन्वयक रोशन पाट पिंगुआ ने तोपचांची प्रखंड के गेंदनवाडीह पंचायत एवं गोविंदपुर प्रखंड के बिराजपुर पंचायत का सुपरविजन किया। इस दौरान “चलो करें आवास पूरा” के तहत आवास दिवस में लाभुकों का आवास पुर्ण करने में आ रही समस्या का निराकरण एवं लंबित सभी आवासों को पुर्ण करने हेतु निर्देश दिया। संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, मुखिया, पंचायत सचिव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।