एस एन एम एमसीएच में खुलेगा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक: सांसद ढुलू 

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

एस एन एम एमसीएच में खुलेगा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक: सांसद ढुलू 

डीजे न्यूज, धनबाद : संसद सत्र के दौरान सांसद ढुलू महतो के द्वारा धनबाद में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उठाए ग ए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने धनबाद में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना और मौजूदा चिकित्सा ढांचे को उन्नत करने की योजना की पुष्टि की। मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएम एस एस वाइ) के तहत धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एस एन एम एमसीएच) में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक स्थापित किया जाएगा। यह सुविधा झारखंड में चिकित्सा के उन्नयन के लिए एक बड़ा कदम होगा।

प्रधानमंत्री स्वास्थ सुरक्षा योजना के तहत राज्य के  रांची, पलामू, दुमका, और हजारीबाग जिला में भी उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है। इसके साथ ही झारखंड के देवघर में एम्स की स्थापना की प्रक्रिया भी जारी है, जो राज्य को चिकित्सा क्षेत्र में और सशक्त बनाएगा। सांसद ढुलू ने स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा रक्षा मंत्रालय से भी झारखंड में सैन्य विद्यालय जैसे संस्थान खोलने की आवश्यकता पर सवाल उठाया। इस बाबत सांसद ने कहा कि मंत्रालय ने वर्तमान में नए सैन्य विद्यालयों की स्थापना की कोई योजना नहीं होने की बात कही।

सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन प्राथमिक एजेंडा है। धनबाद और आसपास के जिलों में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के मंत्रालयों के साथ लगातार संपर्क में हूं और हमारे क्षेत्र की जरूरतों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर रहा हूं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *