रामकनाली के कुम्हारपट्टी में धंसी जमीन
रामकनाली के कुम्हारपट्टी में धंसी जमीन
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : रामकनाली ओपी क्षेत्र के कुम्हारपट्टी में शुक्रवार अहले सुबह-सुबह जोरदार आवाज के साथ भू धंसान की घटना घटी। हालांकि इस घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है, लेकिन कुम्हारपट्टी के ग्रामीणों ने अवैध कोयला कारोबार को बंद कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण पहले कतरास थाना के समक्ष प्रदर्शन किया फिर मोहल्ले के पास स्थित मैदान में धरना पर बैठ गए। इधर ग्रामीणों के आंदोलन से नाराज कोयला धंधेबाज एक जूट हो ग ए और धरनार्थियों पर हमला करने के लिए पहुंचे। धंधेबाजों से मोर्चा लेने के लिए कुम्हारपट्टी के महिला, पुरूष व नौजवान भी लाठी-डंडा के साथ तैयार हो ग ए। ग्रामीणों की एकजुटता को देख धंधेबाजों ने कदम पीछे हटा लिया, लेकिन जाते-जाते थोड़ा-बहुत पत्थराव कर भाग निकले। पथराव की यह घटना की मौजूदगी में हुई।
क्या है मामला: कुम्हारपट्टी के ग्रामीणों ने बताया की अहले सुबह लगभग चार बजे के आसपास तेज आवाज होने लगी। सभी लोग अपने अपने घर से बाहर निकल आए। देखते ही देखते मोहल्ले की कुछ जमीन में दरार पड़ने लगी। कुछ भू भाग की जमीन धंस ग ई। करीब सौ मीटर लंबी तथा एक फुट चौड़ी दरार पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया की अवैध कोयला उत्खनन किए जाने के चलते इस तरह की घटना घटी है। धंधेबाज माइंस के पीलर को ही काटते हैं तो कभी ब्लास्टिंग भी कर देते हैं। ताकि लोग डरकर मोहल्ला खाली कर दें और धंधेबाज निर्बाध रूप से अवैध खनन कर सके। इधर ग्रामीणों के तेवर देख कतरास, रामकनाली, तेतुलमारी थाना की पुलिस धरनास्थल पर पहुंची। कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ भू धंसान स्थल का निरीक्षण किया।
रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल कुजूर ने बताया की बीसीसीएल प्रबंधन और ग्रामीण के बीच वार्ता का प्रयास चल रहा है। उम्मीद है की शाम तक समस्या का समाधान हो जाएगा। अवैध उत्खनन पर उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन रोका जायेगा।