मोदी को मजबूत करने के लिए आजसू को दें समर्थन : सुनीता चौधरी

0
IMG-20240513-WA0119

रामगढ़ विधायक ने टुंडी में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड क्षेत्र के टुंडी मुख्य बाजार में सोमवार को गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित भाजपा एवं आजसू कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों को इसी कार्यालय से संचालित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को पुनः मजबूत करें। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को आजसू पार्टी को वोट करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी, गोपाल पांडे, नीलकंठ रवानी, दिनेश सिंह, संजीव मिश्रा, रंजित तिवारी, दिनेश साव, संदीप मंडल, आजसू नेता मनोज महतो, भास्कर ओझा, सपन ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष सोनू मंडल, उपाध्यक्ष मिथुन मंडल, तिलक मंडल, जितेंद्र मंडल, बिनोद रजक आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *