सुनील पासी हत्यकांड के आरोपी की जमानत हुई खारिज

0

डीजेन्यूज डेस्क : बगोदर के खेतको में सुनील पासी की हत्याकांड में आरोपित दशरथ महतो की जमानत खारिज हो गया।जिला जज चार अजय श्रीवास्तव की अदालत ने गुरुवार को आरोपित के अधिवक्ता के दलीलें सुनने के बाद जमानत खारिज किया है।विदित हो कि बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको में दशरथ महतो के घर मवेशी चोरी करने आए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पिटाई कर दी थी।जिससे उसकी मौत हो गई थी।मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर चौकीदार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।बताया गया था कि दो व्यक्ति गाँव मे मवेशी चोरी करने आए थे।हल्ला होने पर एक आरोपित भाग गया।दूसरा व्यक्ति ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।ग्रामीणों ने उसे बिजली के खम्भे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की थी।अचेत अवस्था मे पड़ा व्यक्ति को जब सुबह पुलिस आई तो उसे अस्पताल ले गई।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।बाद में पता चला कि उस मृतक का नाम सुनील पासी है।बताया गया था कि दिया है।एक निहत्था व्यक्ति जिसपर दर्जनों लोग लाठी-डंडा बरसा रहे थे।वह बार-बार अपने जीवन की भीख मांग रहा था।उन लोगो मे एक जनप्रतिनिधि भी शामिल बताया गया है।जिन जनप्रतिनिधि पर समाज को देखने के साथ कानून की विशेष जिम्मेदारी भी होती है।नेतृत्व कर रहा था।इस मामले में बगोदर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 15 लोगो को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।नामजद लोगो मे वार्ड सदस्य दशरथ मंडल,गृह स्वामी दशरथ महतो,नारायण महतो,हीरालाल महतो,घनश्याम महतो,जगदीश महतो,गजाधर महतो,हीरा महतो,महेश महतो,लोकनाथ महतो,थैलवा महतो,पांडे महतो,जयलाल महतो,मनोज प्रसाद मंडल और गिरधारी महतो शामिल हैं।वही पुलिस ने इन आरोपितों में से गिरधारी महतो,नारायण महतो,हीरालाल महतो,जगदीश महतो,घनश्याम महतो और गजाधर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *