समर कैंप के प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में किया पुरस्कृत
समर कैंप के प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में किया पुरस्कृत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बाभन टोली स्थित कला कुंज डांस एंड आर्ट इंस्टीट्यूट और बचपन प्ले स्कूल ने समर कैंप का आयोजन किया था। यह कैंप 17 मई से 21 मई तक चला। २१ मई को इस समर कैंप का ग्रैंड फिनाले रखा गया था। इसके मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट निर्मल झुनझुनवाला थे। अतिथि के तौर पर गिरिडीह जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह, गिरिडीह प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रीया अग्रवाल उपस्थित थीं। ग्रैंड फिनाले में फैमिली फैशन शो कराया गया। इसमें कला कुंज समर कैंप का मैन अट्रैक्शन है। इसकी निर्णायक मंडली में गिरिडीह प्रेरणा शाखा की कविता राजगढ़िया, मेकअप आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर कमलप्रीत सिंह थी।
इस फैमिली शो को दो कैटेगरी में बांटा गया
एक भाई बहन का ग्रुप और दूसरा फुल फैमिली ग्रुप का : भाई-बहन की फैशन शो रैंम वाक के विनर थे आयशा अफजल और अनिका अफजल। रनर थे आनिया गनेड़ीवाल और अयान मदगोड़िया। फुल फैमिली रैंम वाक की विनर हुई सुलोचना कुमारी एंड तनीषा आर्या। रनर अमिया प्रकाश नूतन शर्मा और अद्विक प्रकाश और कंसोलेशन प्राइज आलिया नाज, आतिफ नौशाद और सबा नाज।
इस कार्यक्रम में एक बहुत ही अच्छा संदेश फैमिली के लिए आया कि एक पोती ने दादी के साथ रैंम वाक किया। किरण मोदी और भव्या मोदी इन्हें स्पेशल अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया गया। कुछ बच्चों के लिए सरप्राइज अवार्ड भी था जो बच्चे समर कैंप में काफी एक्टिव थे काफी डिसिप्लिन थे। 17 मई से लेकर 21 मई तक में जितने भी गेम्स कराए गए उसके विनर को भी अवार्ड दिया गया। सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया गया।
इस कार्यक्रम के अंत में एक और अट्रैक्शन का केन्द्र था जिसे अभिभावक और बच्चों ने काफी पसंद किया नॉन फायर कुकिंग। इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी टीम को भी पुरस्कार दिया गया। स्पेशली समर कैंप के कुक भैया ड्राइवर काम करने वाले वर्करस सभी को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया। कला कुंज के निदेशिका राखी झुनझुनवाला ने कहा इन लोगों के सहयोग के बिना यह कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता। इसीलिए इनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बचपन स्कूल के डायरेक्टर निखिल झुनझुनवाला, वरुण झुनझुनवाला, तृषा, आराध्या, कृष्णा, अंकिता, सौरभ और बचपन स्कूल की शिक्षिका नौशीन, प्रिया, वर्षा, अर्चना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम के अंत में अभिभावक जाते-जाते समर कैंप की काफी तारीफ कर रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे।